क्या आपने देखा पूनम पांडे का ये एड !

 नई दिल्ली: पूनम पांडे बॉलीवुड में अपनी बोल्ड अदाओँ के लिए जानी जाती हैं. अपने चाहने वालों को पूनम आये दिन सोशल नेटवर्किंग साइट के जरिए अपनी अलबेली तस्वीरों का तोहफा देती रहती हैं. पूनम की ये अदा उनके चाहने वालों को भी खूब भाती है.
हाल ही में कंट्रोवर्सियल क्वीन पुनम पांडे ने ट्विटर पर कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं जो उनके फैंस बेहद पसंद कर रहे हैं. दरअसल पूनम ने जो तस्वीरें अपलोड की है उसमें वह एक ब्रेस्ट क्रीम की प्रचार करती हुई नजर आ रही हैं.
 
पूनम ने ट्विटर पर बताया भी है कि वह इस ब्रेक्सलेंट नामक क्रीम की ब्रांड एंबेसडर हैं. आपको बता दें की पूनम ने इस ब्रेस्ट क्रीम से रिलेटेड कई सारी तस्वीरें अपने चाहने वालों के लिए ट्वीटर पर शेयर की हैं. इन तस्वीरों में पूनम ब्लैक कलर की नाइटी पहने नजर आ रही रही हैं.
 
इसके अलावा पूनम ट्वीटर पर किम करदाशियां की न्यूड फोटोशूट पर भी लगातार ट्वीट कर रही हैं. किम ने हाल ही में पेपर मैगजीन के लिए न्यूड फोटोशूट करवाया है. ABP News