Showing posts with label Anushka Sharma. Show all posts
Showing posts with label Anushka Sharma. Show all posts
'मटरू की बिजली' से लगेगा 440 वोल्ट का करंट
मुंबई। अनुष्का शर्मा आने वाली फिल्म 'मटरू की बिजली का मनडोला' में बिजली की भूमिका निभा रही हैं। बिजली की भूमिका अदा करने वाली अनुष्का शर्मा का कहना है कि यह भूमिका उनके लिए दिमागी रूप से काफी थकाने वाली थी। अनुष्का ने यह भी कहा कि उनकी अभी तक की सभी भूमिकाओं में से यह सबसे मुश्किल है।
अनुष्का ने कहा, अब तक मैंने जितनी लड़कियों की भूमिका अदा की है, वे काफी मजबूत रही हैं लिहाजा मैं इन भूमिकाओं को सरल अंदाज में नहीं ले सकती थी। मैंने उनके साथ वैसा ही बर्ताव किया, जैसा उनके बारे में लिखा गया है लेकिन बिजली मेरे लिए अब तक की सबसे कठिन चरित्र के तौर पर सामने आई है। अनुष्का ने बताया कि जब से मैंने इस फिल्म की शूटिंग शुरू की उसके बाद मैंने बहुत कुछ सीखा।
विशाल भारद्वाज द्वारा लिखित फिल्म में इमरान खान और दिग्गज कलाकार पंकज कपूर ने भी काम किया है। यह फिल्म 11 जनवरी को रिलीज होगी।
आखिर बादशाह के बर्थडे पर क्यों खफा दिखी अनुष्का?

नई दिल्ली। शाहरुख ने अपने 47वें जन्मदिन का केक फिल्म रब ने बना दी जोड़ी और जब तक है जान में को-स्टार रही अनुष्का शर्मा के साथ काटा। हालांकि अनुष्का बाकी लड़कियों की तरह शाहरुख के हाथों से केक खाकर ज्यादा खुश नहीं हुई। इससे अनुष्का और शाहरुख के बीच में कोई और कहानी पनपती हुई नजर आ रही है।
दोनों की आने वाली फिल्म जब तक है जान में अनुष्का ने अजीब-अजीब मुंह बनाए हैं, वैसे ही बर्थ डे बॉय शाहरुख के साथ बर्थडे सेलिब्रेशन करते वक्त भी अनुष्का के चेहरे के भाव कुछ ऐसे ही थे। जहां दोनों जोड़ी की पहली फिल्म रब ने बना दे जोड़ी बॉक्स आफिस पर धूम मचा गई और आने वाली फिल्म जब तक है जान से भी दोनों को काफी उम्मीदें हैं, ऐसे में दोनों के बीच कैसा रिश्ता है जो अनुष्का किंग खान से नाराज नजर आई यह कहना जरा मुश्किल हो रहा है।
Anushka Sharma 2
Anushka Sharma, bollywood actress, bollywood sexy photos, bollywoodsexyphotos.com, Bollywood Actresses Photos, Bollywood Actresses pictures, indian sexy model girls hot Indian girls, Indian actress, Indian Girl, Indian hot or not, Indian hot photos Indian hot model india masala Indian Sexy model, indian model, indian sexy girl photos, indian sexy girls, indian sexy model girls hot Indian girls, sexy Indian Girl, Indian cute girls
Anushka Sharma

Anushka Sharma, bollywood actress, bollywood sexy photos, bollywoodsexyphotos.com, Bollywood Actresses Photos, Bollywood Actresses pictures, indian sexy model girls hot Indian girls, Indian actress, Indian Girl, Indian hot or not, Indian hot photos Indian hot model india masala Indian Sexy model, indian model, indian sexy girl photos, indian sexy girls, indian sexy model girls hot Indian girls, sexy Indian Girl, Indian cute girls
Subscribe to:
Comments (Atom)










