Showing posts with label Big Boss hot Photos. Show all posts
Showing posts with label Big Boss hot Photos. Show all posts
'BIGG BOSS 6' CONTESTANT सपना भवनानी की SHOCKING PICS
बिग बॉस सीजन 6 की प्रतिभागी सपना भवनानी अपने डिफरेंट हेयरलुक के कारण दर्शकों के बीच चर्चा का विषय बनी रहती थीं। बिग बॉस घर से बाहर आते ही सपना ने PETA के लिए न्यूड पोज दिया है, जिसके कारण वह फिर से खबरों में छाई हुई हैं।
इस तस्वीर में हेयरस्टाइलिस्ट सपना के शरीर पर टैटूज के सिवा कुछ नहीं है। पेटा के जिस कैंपेन के लिए सपना ने न्यूड तस्वीर खिंचवाई है, उसका नाम है "SAY NO TO FUR AND LEATHER"
ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब सपना ने न्यूड तस्वीर खिंचवाई है। इससे पहले भी सपना कई बार टॉपलेस तस्वीरें खिंचवा चुकी हैं।
ब्रिटिश बिग बॉस में अश्लीलता की हद, लाइव न्यूड हो गई कंटेस्टेंट (photo feature)
हम इंडिया के बिग बॉस को देख प्रतिभागियों के उन्मुक्त व्यवहार पर सवाल उठाते हैं। अगर प्रतिभागी आपस में गले मिल लें या एक दूसरे को किस कर लें या थोड़े भड़कीले कपड़े पहन लें या एक्सपोज कर दें तो बहुत बड़ा बखेड़ा खड़ा हो जाता है लेकिन अगर आप इसी शो का मूल संस्करण ब्रिटिश यानी बिग ब्रदर देख लें तो आपके होश उड़ जाएं। इस रियलटी शो में इस बार नेशनल टेलीविजन पर लाइव कुछ ऐसा दिखा दिया जिसे देख सब दंग रह गए। इस शो की प्रतिभागी मॉडल लैसे बैंगहार्ड को नेशनल टेलीविजन पर बिलकुल नग्न दिखा दिया गया। लैसे नहाकर बाथरूम से बाहर निकल रही थी और इसे शो में लाइव प्रसारित कर दिया गया। खबर के अनुसार लैसे ने जानबूझकर यह फंडा अपनाया ताकि उनके फैन्स उन्हें ज्यादा से ज्यादा वोट दें और उन्हें शो से बाहर जाने से बचा लें।
Subscribe to:
Comments (Atom)