Showing posts with label Joke. Show all posts
Showing posts with label Joke. Show all posts

तुम बहुत खूबसूरत होती जा रही हो... (Joke)


पति- डार्लिंग, तुम बहुत खूबसूरत होती जा रही हो...।
पत्नी- (रसोईघर में से खुश हो कर) - तुमने कैसे जाना?
पति - तुम्हे देख कर तो अब रोटियां भी जलने लगी है...!

जिन्न और आका को पसंद है 'सनी' (Joke)



जिन्न और आका को पसंद है 'सनी'

जिन- क्या हुक्म है मेरे आका।

घोंचू जी- फौरन मेरे अकाउंट में 10 करोड़ रुपए डालो और दो मिनट के अंदर मेरी शादी सनी लियोनी से करवाओ।

जिन- आका, हुक्म करो, कमीनापन नहीं।

जानें 'सेक्स क्रीम' का कैसे करें उपयोग



एक आदमी मार्केट का सर्वे करते हुए एक घर के दरवाजे को खटखटाता है। दरवाजा खुलते ही एक सुंदर औरत अपने तीन छोटे बच्चों के साथ बाहर आई।


सर्वेयर कहता है- मैं एक क्रीम के बारे में सर्वे कर रहा हूं,क्या आपने कभी इस उत्पाद का यूज किया है ?

औरत- हां, मैं और मेरे पति इसका उपयोग करते हैं। सर्वेयर-यदि आप बुरा नहीं माने तो मैं पूछ सकता हूं कि इस क्रीम का उपयोग आप किसलिए करते हैं? औरत- हम इसका उपयोग सेक्स के लिए करते हैं।

सर्वेयर- आमतौर पर लोग मुझसे कहते हैं कि वे इसको बच्चे की साइकिल की चेन के लिए उपयोग करते हैं,लेकिन आज वास्तव में पता चला कि ज्यादातर लोग इसे सेक्स के लिए का उपयोग करते हैं। मैं आपकी ईमानदारी की प्रशंसा करता हूं,कि आपने मुझे सब सच-सच बताया। अब सब कुछ बात हो चुकी है तो क्या आप मुझे बता सकती हैं कि आप सेक्स के लिए इसे कैसे प्रयोग करती हैं।


महिला- अरे नहीं, मुझे कोई प्रोब्लम नहीं है आपको बताने में। दरअसल, मैं और मेरे पति इस क्रीम को दरवाजे की कुंडी पर लगा देते हैं ताकि बच्चे गेट न खोल सकें। -Joke

'भीगे होंठ तेरे...प्यासा दिल मेरा' की दिलचस्प व्याख्या (joke)


टीचर: प्रसंग सहित व्याख्या करो......

“ भीगे होंठ तेरे प्यासा दिल मेरा”

स्टूडेन्ट: “ये पंक्ति बॉलीवुड के प्रसिद्ध कवि संत इमरान हाश्मी जी की रचना ‘मर्डर’ के  'भीगे होंठ तेरे’ गीत से ली गई है। इस कविता में कवि मायावी मल्लिका शेरावत को संबोधित कर पानी का महत्व समझाते हुए कहते हैं कि अगर आपके होंठ पर 1 बूंद भी पानी हो तो सामने जो भी प्यासा है उसे पिला दो...।

और इन पंक्तियों  से हमें कवि के दयालु होने का अहसास होता है।

गुरु इमरान हाश्मी की जय!!!

अरे, मेरे बॉस भी बड़े 'वो' हैं!



एक बार एक सुंदर सी निजी सचिव गुस्से में अपने प्रबंधक के कमरे से बाहर निकली तो उसकी एक सहेली ने उस से पूछा, “अरे क्या हुआ तू गुस्से में क्यों है?”


सचिव: जब मैं अन्दर गयी तो बॉस ने मुझे बड़े प्यार से कुर्सी पर बैठने के लिए कहा।


सहेली: फिर?


सचिव: फिर उन्होंने बड़े प्यार से मुझसे पूछा कि क्या मैं आज शाम को फ्री हूं।


सहेली:फिर ?


सचिव: मैंने खुशी के मारे हां कर दी…..और…


सहेली : और?


सचिव: और क्या….उस कम्बख्त ने मुझे 500 पेज टाइप करने को दे दिए।

I LOVE YOU किसकी खोज है?



14 फरवरी यानी वैलेंटाइन डे का हर प्रेमी को बेसब्री से इंतजार होता है। इस दिन एक शब्द का खास महत्व होता है और वे होता है ‘I LOVE YOU’।

लेकिन क्या आपको पता है कि प्यार के इन तीन शब्दों ‘I LOVE YOU’ की सबसे पहले खोज किसने की थी?

जवाब: इज़हारे-ए-मोहब्बत के ये तीन शब्द ‘I LOVE YOU’ चीन ने खोजे थे।

कारण: क्यूंकि जैसे चीनी आइटम की कोई गारंटी नहीं होती ऐसे ही I LOVE YOU कहने से जरूरी नहीं है कि कोई लड़की पट जाए।

सेक्सी गर्ल्स और संता का परफ्यूम



एक लड़की महंगा परफ्यूम लगा कर लिफ्ट में आई और संता को देखकर बोली- कोबरा परफ्यूम, 6000 रुपए।

दूसरी लड़की आई और वह भी संता को देखकर बोली- ब्रूट परफ्यूम 7000 रुपए।

अचानक लिफ्ट रुक गई। दोनों लड़कियों ने अपनी-अपनी नाक पकड़ कर संता को देखने लगीं।

संता ने मुस्कुराते हुए कहा- मूली, 15 रुपए किलो!

मैं एक औरत, तुम एक पुरुष.... (संता की बीवी काफी सेक्सी लगती थी)

संता की बीवी काफी सेक्सी लगती थी। एक दिन उसके घर टीवी ठीक करने वाला मैकेनिक आया। मैकेनिक संतानी की सुंदरता पर लट्टू हो गया।


काम खत्म होने के बाद संतानी मैकेनिक से बोली: मैं तुमसे एक अलग तरह का काम करवाना चाहती हूं। लेकिन तुम्हें वादा करना होगा कि तुम उसे राज ही रखोगे।

मैकेनिक फौरन बोला: हां..हां...

संतानी बोली: वैसे ये अजीब सा है ये कहना, मगर मेरे पति एक अच्छे और शरीफ इंसान हैं। मगर उन्हें शारीरिक कमजोरी है। अब मैं एक स्त्री हूं और तुम एक पुरूष।

मैकेनिक: हां..हां...

संतानी: और जब से मैंने तुम्हें दरवाजे पर देखा था तब से ही मैं कहने का सोच रही थी...

मैकेनिक: हां..हां...

संतानी: क्या तुम वो अलमारी खिसकाने में मेरी मदद करोगे।

100 लड़कियां और 1 कंडोम!

एक दिन गर्ल्स हॉस्टल में सुबह-सुबह वार्डन ने वहां रह रही 100 लड़कियों को बताया, "कल रात यहां एक आदमी था।"

वार्डन की बात सुनकर 99 लड़कियों के मुंह से निकला ओह और एक खिलखिला पड़ी।

इसके बाद वार्डन ने कहा, "बगीचा में एक कंडोम भी मिला है।"

इस बार फिर 99 लड़कियों के मुंह से ओह निकला और एक के चेहरे पर मुस्कुराहट दिखाई दी।

वार्डन ने फिर बोला, "उसमें एक छेद था।" अब 99 लड़कियों की बत्तीसी चमक रही थी और उस एक लड़की के मुंह से निकला ओह!

सनी लियोनी से शादी करवाओ! (Joke)





जिन- क्या हुक्म है मेरे आका।

घोंचू जी- फौरन मेरे अकाउंट में 10 करोड़ रुपए डालो और दो मिनट के अंदर मेरी शादी सनी लियोनी से करवाओ।

जिन- आका, हुक्म करो, कमीनापन नहीं।