
मुंबई। अजय देवगन के सितारे इन दिनों बुलंदी पर हैं। उनकी पिछली रिलीज फिल्म 'बोल बच्चन' ने जहां सौ करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया है वहीं दीपावली पर उनकी अगली फिल्म 'सन ऑफ सरदार' रिलीज होने के लिए तैयार है। इसे देखते हुए अजय ने भी अपनी कीमत बढ़ा दी है।
अब यदि कोई निर्माता उनसे सात दिन शूटिंग कराना चाहता है तो उसे अजय को सात करोड़ रुपये देने होंगे। सूत्रों का कहना है कि यह अजय की नई कीमत है। अब वह पूरी फिल्म के लिए पैसे न लेकर प्रतिदिन के हिसाब से लेंगे। वहीं निर्माताओं को भी उनकी इस नई शर्त से कोई एतराज नहीं है।