मुंबई: शाहरुख खान इन दिनों फिल्म 'फैन' की शूटिंग में बिजी हो चुके हैं। मंगलवार को उन्हें मुंबई में अपने बंगले 'मन्नत' के बाहर शूटिंग करते देखा गया।
दरअसल, जिस सीन को फिल्माया जा रहा था उसमें शाहरुख मन्नत में घुसने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन सिक्युरिटी गार्ड उन्हें अंदर नहीं जाने दे रहा है। उन्होंने ब्लू चेक शर्ट और ब्लैक जींस पहना था। उनके हाथ में एक बैग भी था। फिल्म में शाहरुख 'फैन' की भूमिका में नजर आएंगे। इस फिल्म का डायरेक्शन मनीष शर्मा कर रहे हैं। वहीं, फिल्म के प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा है। फिल्म यशराज फिल्म्स बैनर के तले बन रही है, जो 14 अगस्त, 2015 को रिलीज होगी।
शाहरुख ने फिल्म के बारे में कहा, "मैं ऐसा महसूस करता हूं कि अभिनेता के तौर पर मैंने हैप्पी न्यू ईयर बड़ी फिल्म की है। अब एक ऐसी फिल्म करना चाहता हूं जो कमर्शियल के साथ मैसेज भी दे।"