अमृता ने दिया बेटे को जन्म



मुंबई। अमृता अरोड़ा दूसरी बार मां बनी हैं। शनिवार को उन्होंने मुंबई के एक अस्पताल में अपने दूसरे बेटे को जन्म दिया। उनका पहला बेटा अजान दो साल का है। अमृता की बहन मलाइका अरोड़ा खान और उनके पति अरबाज खान ने ट्विटर पर यह खुशखबरी दी। हालांकि अमृता और उनके बच्चे के बारे में और कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। पर सूत्रों का कहना है कि मां और बच्चा दोनों ही स्वस्थ हैं। कुछ फिल्मों के अपने फिल्मी करियर के दौरान ही अमृता ने व्यवसायी शकील से शादी कर ली थी। खास बात यह है कि गर्भवती होने के बावजूद अमृता दोस्ती निभाते हुए अपनी खास दोस्त करीना कपूर की शादी के हर समारोह में नजर आई।