
अक्षय कुमार की आनेवाली फिल्म 'खिलाड़ी 786' के ट्रेलर के बाद अब नया गाना 'बलमा' रिलीज़ किया गया है. गाने में अक्षय कुमार एक क्लब में आइटम गर्ल क्लाउडिया सिएसला के साथ डांस करते नजर आ रहे हैं.
गाने में अक्षय की हीरोइन असिन भी नजर आ रही हैं. गाने को फेमस म्यूजिक डायरेक्टर आर.डी.बर्मन को ट्रिब्यूट किया गया है. गाने में उनकी झलक हर सेकण्ड पर दिखाई गई है.
गाने को हिमेश रेशमिया ने कंपोज किया है जबकि श्रीराम और श्रेया घोषाल ने इसे अपनी आवाज़ दी है. देखिए गाने का वीडियो: