देखिए यश चोपड़ा की फिल्मों के मोस्ट रोमांटिक गाने (विडियो)


यश चोपड़ा की 80 साल की उम्र में निधन हो गया। उन्हें हिन्दी सिनेमा का 'किंग ऑफ रोमांस' कहा जाता है। इन्होंने कई मशहूर फिल्मों का निर्माण और निर्देशन किया। 'दाग', 'दीवार', 'कभी कभी', 'डर', 'चांदनी', 'सिलसिला', 'दिल तो पागल है', 'वीर जारा' जैसी अनेकों बेहतरीन और रोमांटिक फिल्में बनाने वाले यश चोपड़ा ने पर्दे पर रोमांस और प्यार को नए मायने दिए। इनकी आखिरी फिल्म 'जब तक है जान' है जिसमें शाहरुख-कैटरीना की जोड़ी है। इस बात का अफसोस रहेगा कि इस फिल्म की रिलीज के पहले ही उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया।
उनकी फिल्में रोमांस के बिना अधूरी रहती हैं। उनकी फिल्मों के सफल होने में रोमांटिक गानों का भी बहुत बड़ा हाथ है।