नकली डीवीडी की दौड़ में ‘ब्रेकिंग डॉन पार्ट 1’ रही अव्वल



लंदन। इस त्योहारी मौसम में ‘ट्वाइलाइट सागा : ब्रेकिंग डॉन पार्ट 1’ नकली डीवीडी के मामले में सबसे ज्यादा प्रचलित रही है। पाइरेसी निरोधक संस्था फैक्ट ने इस फिल्म की कई हजार प्रतियां जब्त की हैं।
इस फिल्म में रॉबर्ट पैटिंसन, क्रिस्टीन स्टीवर्ट और टैलर लॉन्टर हैं। यह फिल्म वैंपायर श्रृंखला की फिल्म है जो कि स्टीफेनी मेयेर के उपन्यासों पर आधारित है।
डेली मेल की खबर के अनुसार, अवैध रूप से बाजार और सड़कों पर इस फिल्म की पायरेटेड प्रतियों की बिक्री ब्रिटेन में अन्य किसी फिल्म से ज्यादा हुई है। यह इस फिल्म की लोकप्रियता को दर्शाता है।
चार साल में ऐसा पहली बार हुआ है कि हैरी पॉटर फिल्म को क्रिसमस के मौके पर सबसे ज्यादा पाइरेटेड फिल्म का दर्जा नहीं मिला है।
इसके अलावा मांग में बनी रहीं अन्य पाइरेटेड फिल्मों में ‘एवेंजर्स एसेंबल’, ‘द हंगर गेम्स’ और ‘ब्रेव’ प्रमुख हैं।