जिगर शाह, मुंबई। सलमान की फिल्म दबंग 2 बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस के सारे रिकार्ड तोड़ने की ठान ली है। दर्शक फिल्म को खासा पसंद करते दिख रहे हैं। फिल्म ने शुरुआती हफ्ते में 49.5 करोड़ के आंकड़े को छू लिया। इस फिल्म ने 3 इडियट्स के 38 करोड़ के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है।
सूत्र बताते हैं कि कई सालों बाद सलमान ने अपनी फिल्म किसी विशेष मौके पर रिलीज नहीं की, आमतौर पर सलमान अपनी फिल्म ईद या किसी विशेष मौके पर रिलीज करते हैं। फिल्म ने पहले ही दिन 20 करोड़ रुपए की कमाई की और दूसरे दिन भी 17 करोड़ की कमाई करने से पीछे नहीं रही।
नागपुर के वितरक और प्रदर्शक अक्षय राठी बताते हैं कि सलमान आजकल जिस भी चीज को हाथ लगा रहे हैं वह सोना हो जाता है। फिल्म बिना छुट्टी के रिलीज होते हुए भी अभूतपूर्व प्रदर्शन कर रही है। आशा है आने वाले हफ्ते तक फिल्म बेहतरीन प्रदर्शन करेगी। -मिड डे