ये हीरोइन्स बन सकती हैं बैचलर सलमान की PERFECT दुल्हन


रियल से रील लाइफ तक सलमान खान और कैटरीन कैफ के बारे में सबसे ज्यादा चर्चा की जाती है। लोगों की नज़र में कैटरनी सलमान की पत्नी बनने के लिए आदर्श लड़की हैं।
एक इंटरव्यू में सलमान ने कहा था कि असिन उनकी ड्रीम गर्ल हैं।
आजकल प्रियंका चोपड़ा, सलमान ख़ान की बेस्ट फ्रेंड हैं।
सिल्वर स्क्रीन पर सुपरहिट हो चुकी सोनाक्षी सिन्हा, सलमान के लिए परफेक्ट वाइफ हो सकती हैं।
कैटरीना से ब्रेकअप के बाद सलमान ने ज़रीन ख़ान को फिल्मों में अहम रोल दिलवाया। साथ ही इनके रोमांस की चर्चा भी होने लगी। कैटरीना की तरह दिखने वाली ज़रीन, सलमान के लिए परफेक्ट हैं।
Source: dainik Bhaskar.com