बॉलीवुड के HOTTEST NEWCOMERS, जो आते ही छा गए


हुमा कुरैशी। प्रोफेशनल थिएटर आर्टिस्ट हुमा ने ने अनुराग कश्यप की फिल्म 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' से बॉलीवुड में डेब्यू किया। हुमा 'गैंग्स ऑफ वासेपुर 2' और 'लव शव ते चिकन खुराना में भी अभिनय कर चुकी हैं। बॉलीवुड की यह हॉटेस्ट न्यूकमर जल्द ही एकता कपूर की बिग बजट थ्रिलर 'एक थी डायन' में दिखेंगी।
ईशा गुप्ता। फिल्म 'जन्नत 2' से डेब्यू करने वाली ईशा गुप्ता ने 'राज 3' और 'चक्रव्यूह' में अभिनय किया है। फिल्मों के अलावा ईशा कई मैगजीन्स के लिए हॉट पोज देकर अपनी अदाओं का जलवा बिखेर रही हैं।
डायना पेंटी। मुंबई में रीना ढाका, रोहित बल और वेंडेल रॉड्रिक्स जैसे दिग्गज फैशन डिजाइनरों की पहली पसंद बन चुकी मॉडल डायना पेंटी ने बॉलीवुड में सफल एंट्री की है। डायना ने फिल्म 'कॉकटेल' से डेब्यू किया। डायना के अभिनय को काफी सराहा भी गया।
आलिया भट्ट। महेश भट्ट की बेटी आलिया मात्र 19 साल की हैं। आलिया सन् 1999 में फिल्म 'संघर्ष' में प्रीति जिंटा के साथ बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम कर चुकी हैं। आलिया को करण जौहर की फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से बड़ा ब्रेक मिला।
सनी लियोनी। सनी को कौन नहीं जानता। पोर्न फिल्मों में काम करने वाली सनी की किस्मत बदल चुकी है। सनी को एक्सपोजर पिछले साल 'बिग बॉस' में आने के बाद मिला। महेश भट्ट को सनी काफी पसंद आईं और उन्होंने शो में आकर अपनी फिल्म जिस्म 2 के लिए साइन कर लिया। सनी एकता कपूर की अगली फिल्म 'रागिनी एमएमएस 2' में दिखाई देंगी।
सिद्धार्थ मलहोत्रा 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से डेब्यू।
आयुष्मान खुराना 'विक्की डोनर' से डेब्यू।
यामी गौतम 'विक्की डोनर' से डेब्यू
वरुण धवन 'स्टूडेंट ऑफ ईयर' से डेब्यू।