अरे, मेरे बॉस भी बड़े 'वो' हैं!



एक बार एक सुंदर सी निजी सचिव गुस्से में अपने प्रबंधक के कमरे से बाहर निकली तो उसकी एक सहेली ने उस से पूछा, “अरे क्या हुआ तू गुस्से में क्यों है?”


सचिव: जब मैं अन्दर गयी तो बॉस ने मुझे बड़े प्यार से कुर्सी पर बैठने के लिए कहा।


सहेली: फिर?


सचिव: फिर उन्होंने बड़े प्यार से मुझसे पूछा कि क्या मैं आज शाम को फ्री हूं।


सहेली:फिर ?


सचिव: मैंने खुशी के मारे हां कर दी…..और…


सहेली : और?


सचिव: और क्या….उस कम्बख्त ने मुझे 500 पेज टाइप करने को दे दिए।