रेप को सरप्राइज सेक्स मानने वाली सनी को देश से निकलवाएंगे कमाल!



बिग बॉस-3 के रोचक कंटेस्टेंट, एक्टर, प्रोड्यूसर और लेखक कमाल राशिद खान और बहुचर्चित पोर्न स्टार सनी लियॉन के बीच विवाद और गहरा गया है।

सनी जहां पहले ही कमाल के खिलाफ केस दर्ज करा चुकी हैं वहीं कमाल ने भी सनी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। कमाल ने मुंबई पुलिस की साइबर क्राइम इन्वेस्टिगेशन सेल में सनी के खिलाफ केस फाइल कर दिया है।

अपने एक इंटरव्यू में कमाल ने कहा- “ मैने वरसोवा पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट फाइल की है। इसके बाद भी अगर पुलिस एक्शन नहीं लेती है, तो मैं कोर्ट भी जाऊंगा”।

केआरके ने कल ट्विटर पर भी पोस्ट किया- मेरे वकील जल्द ही सनी के खिलाफ दिल्ली और मुंबई कोर्ट में केस फाइल करेंगे। तो बस इंतजार कीजिए और मैं वादा करता हूं कि उसे भारत से बाहर भेज दूंगा। कमाल के इस कमेंट से सनी को झटका तो ज़रूर लगा होगा।

अपने एक इंटरव्यू में कमाल ने गुस्सा दिखाते हुए कहा कि-“ मैं कानूनी तरीके से उसे इंडिया से बाहर कर दूंगा”।

कमाल ने इस बात को आगे बढाते हुए कहा-“सनी मेरा नाम लेकर ब्लेम गेम खेल रहीं हैं। उनके लिए शायद सेक्स कोई बड़ी बात नहीं है। उनके लिए यह मज़ा है, पर मुझे बदनाम कर अब सनी ने खुद को मुश्किल में डाल लिया है।”
Source: dainik bhaskar