काम खत्म होने के बाद संतानी मैकेनिक से बोली: मैं तुमसे एक अलग तरह का काम करवाना चाहती हूं। लेकिन तुम्हें वादा करना होगा कि तुम उसे राज ही रखोगे।
मैकेनिक फौरन बोला: हां..हां...
संतानी बोली: वैसे ये अजीब सा है ये कहना, मगर मेरे पति एक अच्छे और शरीफ इंसान हैं। मगर उन्हें शारीरिक कमजोरी है। अब मैं एक स्त्री हूं और तुम एक पुरूष।
मैकेनिक: हां..हां...
संतानी: और जब से मैंने तुम्हें दरवाजे पर देखा था तब से ही मैं कहने का सोच रही थी...
मैकेनिक: हां..हां...
संतानी: क्या तुम वो अलमारी खिसकाने में मेरी मदद करोगे।