इंटरनेट सर्चिंग के मामले में सनी लियोनी 'मोस्ट सर्च्ड पर्सेनैलिटीज' में सबसे ऊपर हैं। सनी ने दिवंगत सुपरस्टार राजेश खन्ना को भी पीछे छोड़ दिया है। राजेश इस रैंकिंग में दूसरे नंबर पर यश चोपड़ा तीसरे नंबर पर हैं।
गूगल पर सर्च की जाने वाली टॉप पर्सेनैलिटीज में सनी लियोनी, राजेश खन्ना, पूनम पांडे, आलिया भट्ट, निर्मल बाबा, शर्लिन चोपड़ा, यश चोपड़ा, सैफ अली खान, डियाना पेंटी और विलास राव देशमुख शामिल हैं।
गूगल दुनिया का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला सर्च इंजन है। यह 146 भाषा में उपलब्ध है।