बिग बॉस सीजन 7 अब अपने अंतिम दौर में पहुंच गया है. 29 दिसंबर 2013 को इस रियल्टी शो का ग्रांड फिनाले होगा। हर बार की तरह इस सीजन भी काफी विवादित रहा. लड़ाई-झगड़े केवल गाली गलौज तक ही सीमित नहीं रहे बल्कि मारपीट तक जा पहुंचे।
एंडी और कुशाल का झगड़ा तो आपको याद ही होगा। दोनों के बीच लड़ाई इतनी बढ़ गई थी कि कुशाल ने एंडी पर हाथ भी उठा दिया और इस वजह से उन्हें शो से बाहर भी कर दिया गया था मगर कुछ समय बाद मामला शांत होते ही वह शो में वापस भी आ गए थे. इसके बाद भी सिलसिला थमा नहीं।
शो की एक प्रतिभागी सोफ़िया हयात ने एविक्शन के बाद बिग बॉस के घर में एक टास्क के दौरान अरमान कोहली द्वारा बदतमीजी किये जाने पर बाहर आकर प्रताड़ना का आरोप लगाया और पुलिस में अरमान के खिलाफ केस दर्ज करा दिया। इसके बाद अरमान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और फिर जमानत पर रिहा कर दिया। वैसे यह तो रही लड़ाई झगड़े की बात, बिग बॉस का यह सीजन प्रतिभागियों के बीच हुए जमकर रोमांस और इश्क विश्क प्यार व्यार की वजह से भी चर्चा में रहा।
एक तरफ कुशाल और गौहर के बीच प्यार की चिंगारियां भड़कीं तो दूसरी तरफ अरमान तनिषा को इश्क फरमाते हुए लोगों ने कैमरे पर देखा। यह कुछ ऐसे मौके थे जब यह शो बेहद चर्चा में आया. अब 29 दिसंबर 2013 को इस रियल्टी शो का ग्रांड फिनाले होगा। फिनाले तक पहुंचने वालों में तनिषा मुखर्जी, एंडी, संग्राम सिंह, गौहर खान और एजाज़ खान के हैं. अब इन्हीं में से मिलेगा बिग बॉस को अपना विजेता।
आपको क्या लगता है इन पाँचों कंटेस्टेंट्स में से कौन बनेगा बिग बॉस और किसके हाथ आएगा 50 लाख रूपये का विनिंग अमाउंट? नीचे दिए कमेंट बॉक्स में जाकर अपनी राय दे सकते हैं। आगे देखिये इन फाइनालिस्ट्स का सफ़र तस्वीरों में:
एंडी और कुशाल का झगड़ा तो आपको याद ही होगा। दोनों के बीच लड़ाई इतनी बढ़ गई थी कि कुशाल ने एंडी पर हाथ भी उठा दिया और इस वजह से उन्हें शो से बाहर भी कर दिया गया था मगर कुछ समय बाद मामला शांत होते ही वह शो में वापस भी आ गए थे. इसके बाद भी सिलसिला थमा नहीं।
शो की एक प्रतिभागी सोफ़िया हयात ने एविक्शन के बाद बिग बॉस के घर में एक टास्क के दौरान अरमान कोहली द्वारा बदतमीजी किये जाने पर बाहर आकर प्रताड़ना का आरोप लगाया और पुलिस में अरमान के खिलाफ केस दर्ज करा दिया। इसके बाद अरमान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और फिर जमानत पर रिहा कर दिया। वैसे यह तो रही लड़ाई झगड़े की बात, बिग बॉस का यह सीजन प्रतिभागियों के बीच हुए जमकर रोमांस और इश्क विश्क प्यार व्यार की वजह से भी चर्चा में रहा।
एक तरफ कुशाल और गौहर के बीच प्यार की चिंगारियां भड़कीं तो दूसरी तरफ अरमान तनिषा को इश्क फरमाते हुए लोगों ने कैमरे पर देखा। यह कुछ ऐसे मौके थे जब यह शो बेहद चर्चा में आया. अब 29 दिसंबर 2013 को इस रियल्टी शो का ग्रांड फिनाले होगा। फिनाले तक पहुंचने वालों में तनिषा मुखर्जी, एंडी, संग्राम सिंह, गौहर खान और एजाज़ खान के हैं. अब इन्हीं में से मिलेगा बिग बॉस को अपना विजेता।
आपको क्या लगता है इन पाँचों कंटेस्टेंट्स में से कौन बनेगा बिग बॉस और किसके हाथ आएगा 50 लाख रूपये का विनिंग अमाउंट? नीचे दिए कमेंट बॉक्स में जाकर अपनी राय दे सकते हैं। आगे देखिये इन फाइनालिस्ट्स का सफ़र तस्वीरों में:
तनिषा मुखर्जी
एंडी
संग्राम सिंह
एजाज़ खान
गौहर खान