Dhoom 3 Earned 179 Crore In Just 3 Days



 'धूम 3' ने तोड़े बॉक्स ऑफिस के सारे रिकॉर्ड्स, तीन दिन में कमाए 179 करोड़


यशराज बैनर के तले बनी इस साल की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक 'धूम 3' ने महज तीन दिनों में ही अपने तेवर दिखा दिए हैं। इस फिल्म की रिलीज होने के 3 महीने पहले से ही चर्चा होनी शुरू हो गई थी। ट्रेड एनालिस्ट कयास लगा रहे थे कि ये इस साल की सबसे बड़ी फिल्म साबित होगी और फिल्म ने वैसा ही प्रदर्शन किया भी।

'धूम 3' के ताजातरीन बॉक्स ऑफिस आंकड़ो पर नजर डालें तो ये फिल्म रिलीज होने के महज तीन दिन के अंदर ही 150 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है। ये फिल्म पूरी दुनिया में शुक्रवार को ही रिलीज हुई थी और अब तक इस फिल्म का वर्ल्ड वाइड कलेक्शन 179 करोड़ के पार हो गया है।

'धूम 3' ने शुक्रवार के दिन ही भारत में 36 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई की थी जो बॉलीवुड में अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग है। 'धूम 3' ने 'चेन्नई एक्सप्रेस' का रिकॉर्ड तोड़ दिया था जिसका फर्स्ट डे कलेक्शन लगभग 34 करोड़ था। अंदाजा लगाया जा रहा था कि इस वीकेंड ये 185 करोड़ रुपए कमा लेगी और 179 करोड़ कमा कर इसने इतिहास रच दिया है।