पिछले कुछ दिनों से कंगना रनोट पूरी दुनिया के चक्कर लगाते हुए लोगों से हनीमून के टिप्स मांग रही हैं। नहीं, उनके दिमाग पर यकायक घूमने का शौक सवार नहीं हुआ, बल्कि ये यात्राएं तो नई फिल्म `क्वीन’ की शूटिंग के सिलसिले में की जा रही हैं, जिसमें कंगना की प्रमुख भूमिका है।
तीन देशों की 140 लोकेशन पर `क्वीन’ की शूटिंग की गई है। फिल्म का निर्देशन `चिल्लर पार्टी’ फेम विकास बहल कर रहे हैं। उन्होंने दिल्ली निवासी एक `सिंपल’ लड़की की कहानी सुनाई है।
वैसे, विकास बहल ने दिल्ली के लाजपत नगर, अलकनंदा बाजार, दिल्ली हाट, साकेत और डी यू के नॉर्थ कैंपस में भी शूटिंग की है। इसकी वजह भी खास है। दरअसल, बहल का बचपन इसी इलाके में गुजरा है।
`क्वीन’ का ट्रेलर हाल में ही जारी हुआ है, जिसमें कंगना लोगों से पूछती नज़र आ रही हैं, `आपने हनीमून में क्या-क्या किया था। मुझे भी बताइए, क्योंकि मैं पहली बार हनीमून मना रही हूं।‘ कहने की बात नहीं कि दर्शक काफी चाव से ट्रेलर देख रहे हैं और `क्वीन’ को लेकर उनकी उत्सुकता बढ़ गई है।
Source: Bhaskar