करिश्मा जैसी तो नहीं हैं उनकी बेटी
करिश्मा कपूर का रंग और आंखे उनकी यूएसपी रही हैं। जिससे ये कपूर बाला हॉलीवुड जैसी सेक्सी हीरोइनों का लुक देती थीं। करिश्मा को बॉलीवुड की सेक्सी हीरोइन का तमगा भी मिला था।
अब करिश्मा की बेटी समायरा भी बड़ा हो रही है। लेकिन अभी उसका चेहरा अपनी मां जैसा तो नहीं दिख रहा। समायरा के नैन-नक्श भी काफी साधारण ही नजर आते हैं। क्या ये बेटी अपनी मां की विरासत को आगे ले जा पाएगी।
जूही की बेटी में नहीं है उन जैसी खूबसूरती
अपनी कातिल मुस्कान से लाखों दिलों का चैन छीनने वाली जूही चावला आज भी काफी चुलबुली और सुंदर नजर आती हैं। जूही मेन्टेन भी हैं और हंसमुख भी।लेकिन उनकी बेटी जान्हवी में अपनी मां जैसी खूबसूरती जरा भी नहीं दिख रही। जूही की बेटी का चेहरा काफी साधारण नजर आता है।
जान्हवी जूही की एक मात्र बेटी है। जूही के फैंस चाहते हैं कि उनकी बेटी भी पर्दे पर दिखे। तो क्या जाहन्वी अपनी मां जैसा जादू चला पाएंगी?
महिमा की बेटी अभी है छोटी
महिमा चौधरी के भी एक बेटी है। हालांकि उनकी बेटी अर्याना अभी काफी छोटी हैं लेकिन इस प्रतिभावान हीरोइन की बेटी भी फिल्मों में आना पसंद करे ये हो सकता है।महिमा की बेटी की ये झलक आपको बताएगी कि क्या वह अपनी मां से मिलती हैं या नहीं?
