सैफई में नाचने को सलमान ने लिए 2 करोड़, बाकी स्टार्स को भी मिली मोटी रकम




पिछले दिनों उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के पुश्तैनी गांव सैफई में आयोजित हुए सैफई महोत्सव की काफी आलोचना की गई। इस सांस्कृतिक आयोजन में बॉलीवुड की की बड़ी हस्तियां परफॉर्मेंस देने आई थीं, लेकिन उ.प्र. में ही हुए मुजफ्फरनगर दंगो की वजह से बेहाल लोगों की सुध ना लेने की वजह से सरकार की काफी थू-थू हुई है।
इस पूरे आयोजन का मुख्य आकर्षण बॉलीवुड सितारे ही रहे। इनमें सलमान खान, माधुरी दीक्षित, एली अवराम और साजिद-वाजिद शामिल हैं। इस पूरे आयोजन पर 200 करोड़ रुपए खर्च कर दिए गए और वहीं दूसरी तरफ पांच घंटे की दूरी पर सैकड़ों लोग ठंड से ठिठुरते रहे।
अभी तक तो इस आयोजन की कुल लागत पर ही चर्चा हो रही थी, लेकिन अब एक और नई बात सामने निकल कर आई है कि किस बॉलीवुड स्टार को इस महोत्सव में ठुमके लगाने के लिए कितना पैसा दिया गया है। इस लिस्ट में सबसे ऊपर सलमान खान ही हैं जिन्हें कुल 2 करोड़ रुपए दिए गए थे।