पूनम पांडेय की साइट में दिख सकता है कुछ भी




पूनम पांडेय की साइट में अब कुछ भी ‌दिख सकता है। यहां तक कि उनकी न्यूड फोटो भी।
मामला यह है कि पूनम पांडेय की ऑफिशियल वेबसाइट को हैक कर लिया गया है। इस बात से पूनम काफी डर गई हैं। उन्‍होंने लोगों से मदद की अपील की है।
पूनम का डर है कि कहीं उनकी साइट को हैक करने के बाद उसमें कुछ वल्गर तस्वीरें या पोस्ट ना डाल दी जाएं। पूनम की साइट पाकिस्‍तान के किसी हैकर ने हैक की है।
सोमवार की जब पूनम पांडेय ने अपनी वेबसाइट खोली तो उन्हें इस बारे में जानकारी मिली। साइट के होम पेज पर कुछ अजीब भाषा में लिखा हुआ है। साथ ही
इस पेज पर सबसे नीचे लिखा है- 'पाकिस्‍तान जिंदाबाद'। इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि पूनम की साइट को पाकिस्‍तान के किसी हैकर ने हैक किया है।