जी हां, आपने बिल्कुल ठीक पढ़ा। सलमान खान की लेटेस्ट फिल्म 'जय हो' अपने पहले सप्ताह में सिर्फ 60 से 65 करोड़ रुपए की कमाई करने की सूरत में है। ऐसे में इसे फ्लॉप तो बिल्कुल भी नहीं कहा जा सकता, लेकिन इसे सलमान की पिछली फिल्मों की तरह ब्लॉकबस्टर की श्रेणी में भी नहीं रखा जा सकता।
इसका सबसे बड़ा कारण ये है कि पिछले साल बड़े बॉलीवुड स्टार्स की कुछ फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर बहुत ही बेहतरीन प्रदर्शन किया है। 2013 की फिल्में 'चेन्नई एक्सप्रेस' और 'धूम 3' ने तो कमाई के सारे समीकरण ही बदल डाले हैं। ऐसे में खामियाजा भुगतना पड़ा है 'जय हो' को क्योंकि ये फिल्म कोई भी रिकॉर्ड तोड़ने की सूरत में नहीं है।
फिल्म समीक्षक और ट्रेड एक्सपर्ट कोमल नहाता बताते हैं, ''जय हो' को फ्लॉप कहना बेईमानी होगी। ये फिल्म सलमान की पिछली फिल्मों 'एक था टाइगर' और 'दबंग' की तरह तो हिट नहीं है, लेकिन संतोषजनक है।'
