अमेरिकन पाई सबसे ऊपर
हॉलीवुड की सेक्स कॉमेडी फिल्मों को याद करते ही अमेरिकन पाई का चलचित्र खुद ही सामने आ जाता है। ये फिल्म एक कॉलेज स्टूडेंट्स की लाइफ पर आधारित थी जो सेक्स की खुमारी में डूबे रहते हैं।
फिल्म इतनी हिट साबित हुई कि इसकी लंबी सीरीज ही चल निकली। मजे की बात ये है कि बार-बार आई इस फिल्म को दर्शकों का अपार प्यार मिलता रहा। अब तक इस फिल्म के करीब 7 भाग आ चुके है और दुनिया भर की सेक्स कॉमेडी की फिल्मों में आज भी सबसे ऊपर है।
