एक फिल्म में साथ नजर आ सकते हैं सलमान-शाहरुख!




अमिताभ बच्चन की आगामी फिल्म 'भूतनाथ रिटर्न्स' एक ऐसा कमाल कर सकती है जो पिछले 5 सालों में कोई फिल्म या कोई फिल्म निर्माता नहीं कर पाया है। अमिताभ की ये फिल्म इससे पहले बनी 'भूतनाथ' की सीक्वल है। कमाल की बात ये है कि इस फिल्म में सलमान खान और शाहरुख खान एक साथ नजर आ सकते हैं।
सलमान और शाहरुख की दुश्मनी किसी से छिपी नहीं है। 2008 में कैटरीना कैफ के जन्मदिन पर हुए एक झगड़े के बाद इन दोनों की राहें अलग हो गई थीं। उससे पहले पूरी फिल्म इंडस्ट्री में इनके भाई-चारे के चर्चे गूंजते थे, लेकिन अब जब भी इनका नाम साथ में आता है तो लोग नेगेटिव ही सोचते हैं।
भले ही 2013 की ईद में बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी में सलमान ने शाहरुख को गले लगाया हो, लेकिन फिर भी इनके बीच जमी बर्फ अभी तक पिघली नहीं है। यहां तक कि सलमान के पिता सलीम खान ने सीधे शब्दों में कहा था कि ये दोनों अब कभी दोस्त नहीं बनेंगे।