मुंबई की गोरेगांव पुलिस ने 5 जनवरी (रविवार) को एक 21 साल की लड़की को गिरफ्तार किया है जो कथित तौर पर बॉलीवुड मॉडल रोजलिन खान के नाम की आड़ में एक एस्कॉर्ट सर्विस चला रही थी। इस लड़की ने rozlynkhanescort.com नाम की एक वेबसाइट बना रखी थी और उसी के जरिए अपना काम कर रही थी।
वेबसाइट के लॉन्च होने के बाद से रोजलिन के पास कई ऐसे मैसेजेस आने लगे जिसमें लोग उनसे सेक्स करने और अपनी एक रात की कीमत पूछ रहे थे। जब रोजलिन को पूरी बात पता चली तो उन्होंने पुलिस से संपर्क किया। रोजलिन खान की शिकायत पर गोरेगांव पुलिस ने मामला दर्ज करके आरोपी लड़की को गिरफ्तार कर लिया।
रोजलिन ने एडिशनल पुलिस कमिश्नर (नॉर्थ) सुनील पराश्कर से लगभग 15 दिन पहले इस बारे में बात की थी और 5 जनवरी को इस लड़की को गिरफ्तार कर लिया गया।