
लॉस एंजिलिस: पॉप स्टार लेडी गागा ने खुलासा किया है कि 19 साल की उम्र में उनका रेप हुआ था। Stuff.co.nz की खबर के अनुसार, हॉवर्ड स्टर्न के रेडियो शो के दौरान गागा ने यह कहा कि उन्होंने रेप और प्रताड़ना से दुखी होकर ही 'स्वाइन' गाना लिखा।
28 साल की गागा ने इस इंटरव्यू के दौरान इस घटना पर प्रकाश डालते हुए कहा, "वह बेहद डरावना अनुभव था। मैंने इससे उबरने के लिए कई सालों तक मानसिक, शारीरिक और भावनात्मक उपचार का सहारा लिया। इससे उबरने में मुझे सबसे ज्यादा मदद म्यूजिक से मिली।"
गागा ने आगे कहा, "मैं तब तकरीबन 19 साल की थी और एक कैथोलिक स्कूल में पढ़ती थी। वहीं मेरा रेप हुआ। उस वक्त में बेहद टूट चुकी थी और मुझे इससे आघात से बाहर निकलने में लगभग पांच से छह साल का वक्त लग गया। मैंने इस बात का जिक्र आज तक कभी किसी से नहीं किया था, मगर आज मैं खुद को रोक नहीं पाई।"
वैसे, हॉलीवुड की ऐसी कई सेलेब्स हैं जिनका यौन शोषण हुआ है। इनमें पॉप सिंगर मैडोना, पामेला एंडरसन और हॉलीवुड एक्ट्रेस और प्रोड्यूसर ओप्रा विनफ्रे के नाम शामिल हैं।