'कोशिश करती हूं कि ब्वॉयफ्रेंड के साथ ज्यादा से ज्यादा सेक्स संबंध बनाऊं'




ऩई दिल्ली: हॉलीवुड एक्ट्रेस ओलिविया मून ने बेहद ही चौंकाने वाला बयान दिया है. ओलिविया मून ने कहा ''मैं कोशिश करती हूं कि अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ ज्यादा से ज्यादा सेक्स संबंध बनाऊं.''


34 साल की मॉडल ओलिविया, जो ग्रीन बे पैकर्स को मई 2014 से डेट कर रही हैं, ने कहा कि वह कोशिश करती हैं कि अपने ब्वॉफ्रेंड के साथ जितना ज्यादा हो सके सेक्स संबंध बनाएं.

 हालांकि उन्होंने बाद में यह भी कहा कि वो सिर्फ इसी बात पर फोक्स नहीं करती, बल्कि काम के दिनों में काम भी करती हैं.

 वो कहती हैं, "यह सब तभी संभव हो पाता है जब हम दोनों ही अपने-अपने काम से फ्री हो."

आपको बता दें कि ओलिविया ने यह सभी बातें एक शो के दौरान कही हैं. -abpnews