बिपाशा को नहीं चाहिए कोई खान



फिल्म राज 3 की सफलता बंगाली बाला बिपाशा बसु के सिर चढ़कर बोल रही है। हालांकि उनके 12 साल के करियर में ऐसी कोई भी फिल्म नहीं रही है जिसे यादगार कहा जाए। इसके बावजूद वह अपने फिल्मी सफर से काफी संतुष्ट हैं।

बिपाशा मानती हैं कि किसी कैंप या ब्रांड विशेष का हिस्सा न होने के बाद भी वह कभी खाली नहीं बैठी हैं। यह अपने आप में काफी मायने रखता है। इसके अलावा बॉलीवुड में टिकने के लिए जहां खान तिकड़ी का हिस्सा होना काफी अहम माना जाता है, वहीं बिपाशा ने आज तक किसी खान के साथ काम ही नहीं किया है। बिपाशा के मुताबिक उनके अंदर पर्याप्त अभिनय क्षमता है और उन्हें अपना करियर संभालने के लिए किसी भी नाम की जरूरत नहीं है। वह चाहे कोई कैंप हो या कोई खान।