Salman became king of Facebook सलमान बने फेसबुक के बादशाह



फेसबुक में दबंग सल्लू मियां की प्रोफाइल बने अभी महज चार दिन ही बीते हैं और इस सोशल नेटवर्क पर उन्होंने बॉलीवुड के बादशाह यानी अमिताभ बच्चन को भी पीछे छोड़ दिया है।
सलमान के पेज को अब तक 28 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं, वहीं 2 लाख से ज्यादा लोग उनके बारे में बातचीत कर रहे हैं। अमिताभ बच्चन को 23 लाख के करीब लोग लाइक कर रहे हैं, जबकि बिग बी का फेसबुक पेज बने एक महीना होने वाला है। अब देखना यह है कि फेसबुक पर कद्रदानों की दौड़ में सलमान बिगबी से कितना आगे निकलते हैं।