मैं कोल पर बहुत गर्व करती हूं : किम कार्दाशिया



लंदन। रियलिटी टीवी स्टार किम कार्दाशियां का कहना है कि ऐसा लगता है कि वह और उनकी बहन दोनों का ही जन्म किसी कार्यक्रम की प्रस्तुति देने के लिए ही हुआ है। कार्यक्रम ‘एक्स फैक्टर’ में कार्दाशियां की बहन कोल भी मेजबानी कर रही हैं।
फीमेल फर्स्ट की रिपोर्ट के अनुसार, 32 वर्षीय सामाजिक कार्यकर्ता किम रियलिटी टीवी शो ‘कर्टनी एंड किम टेक मियामी’ की शूटिंग के लिए कुछ महीनों से मियामी में रह रही थीं लेकिन अपनी बहन के लिए उन्होंने फॉक्स का रूख
किया ताकि हर हफ्ते वे अपनी बहन से मिल सकें। किम भी अपनी बहन की क्षमताओं से बहुत प्रभावित हैं।
किम ने अपनी वेबसाइट पर लिखा है, ‘‘कुछ महीनों से मियामी में रहते हुए मैं कोल को बहुत याद कर रही थी। यह बहुद सुखद है कि अब हर हफ्ते बुधवार और गुरुवार को मैं कार्यक्रम ‘एक्स फैक्टर’ में उसे टीवी पर देख सकती हूं। मैं उस पर बहुत गर्व करती हूं।Þ ऐसा लगता है जैसे उसका जन्म भी किसी कार्यक्रम की मेजबानी के लिए ही हुआ है।’’