लंदन। अभिनेत्री जेनिफर लोपेज प्यूर्तोरिको स्थित सैन जुआन में आयोजित एक समारोह में अपने जुड़वां बच्चों मैक्स और एमे के साथ नजर आईं।
डेली मेल की खबर के अनुसार, 43 वर्षीय लोपेज ने चार वर्षीय एमे को एक हाथ से गोद में उठाया हुआ था और दूसरे हाथ से वह दर्शकों का अभिवादन कर रही थीं।
पिछले कुछ दिनों से लोपेज अपने वर्ल्ड टूर ‘डान्स अगेन’ के तहत मंच पर कार्यक्रम पेश कर रही हैं।
21 दिसंबर को ‘नो मी एम्स’ :डोन्ट लव मी: के तहत प्रस्तुति के दौरान बच्चों के पिता और लोपेज के पूर्व पति मार्क एंथनी भी उनके साथ थे।
फिलहाल लोपेज 25 और वर्षीय डान्सर कैस्पर स्मार्ट के प्रेम संबंधों की चर्चा है। वह अपने पिछले विवाह की असफलता से भी सबक लेना चाहती हैं।