
ये कमबैक हैं डर की वजह
बॉलीवुड की ड्रीम दिवा का खिताब पाने वाली खूबसूरत हीरोइनें एक बार फिर फिल्म इंड्रस्ट्री में अपना भाग्य आजमा रही हैं। जिसका पॉजीटिव रेस्पांस भी उनको मिल रहा है।
ये वो हीरोइने हैं जिनके दीवाने आज भी कम नहीं हुए हैं। अब इन हीरोइनों की शानदार वापसी ने भी ये जता दिया है। इसलिए अब कई नई तारिकाओं की आंखों से भी नींद छीन सकती है। क्योंकि इनकी एक हिट फिल्म के बाद ही इनके पास ऑफरों की बहार आना लाजमी है।
और ऐसा हो भी रहा है।