रणबीर-कटरीना के रिश्‍ते में दरार, कमिटमेंट और कॅरिअर को लेकर गरमागरमी!




मुंबई. बॉलीवुड की हिट जोड़ी कटरीना कैफ और रणबीर कपूर का रोमांस इन दिनों मुश्किल भरे दौर से गुज़र रहा है। फिल्म इंडस्ट्री और मीडिया में चर्चा है कि नए साल और क्रिसमस के मौके पर न्यूयॉर्क में छुट्टियां बिताने गए इस प्रेमी जोड़े के बीच काफी कहा-सुनी हुई।
कैट और रणबीर अपने रिश्ते को लेकर कुछ भी बोलने से लगातार बच रहे हैं। इनके झगड़े की अहम वजह भी इसी बात को बताया जा रहा है।
धूम-3 में अपनी अदाकारी के जलवे बिखेरने के बाद कटरीना अब रणबीर से अपने रिश्तों को लेकर कमिटमेंट चाहती हैं। लेकिन कहा ये जा रहा है कि रणबीर अपने कॅरिअर के इस कामयाबी भरे दौर में कैट से ऐसा कोई भी कमिटमेंट करने के मूड में नहीं हैं। खबरें ये भी हैं कि कटरीना भी रणबीर के साथ अपने संबंधों की सच्चाई बयां कर अपने कॅरिअर में किसी तरह का ब्रेक नहीं लगाना चाहतीं।