सिंगर तोषी के Wedding Reception पर पहुंचे बॉलीवुड स्टार्स, देखें PICS




मुंबई। बॉलीवुड सिंगर और म्यूजिक डायरेक्टर तोषी सबरी अब बैचलर नहीं रहे।  उन्होंने 13 जनवरी को अपनी गर्लफ्रेंड से शादी कर ली।
मुस्लिम रीति रिवाजों से शादी करने के बाद तोषी ने मुंबई में एक ग्रांड रिसेप्शन दिया। इस रिसेप्शन में तोषी ने बॉलीवुड से जुड़े अपने कई दोस्तों को न्योता दिया।
तोषी के न्योते पर बॉलीवुड की कई हस्तियों ने रिसेप्शन पर शिरकत की। इनमें सोनू निगम,मीका, शान,वाजिद अली,सुनिधि चौहान सोफी चौधरी,मंजरी फडनिस, राहुल वैद्य और अभिजीत सावंत के नाम शामिल हैं।
कॉन्ट्रोवर्सी किंग कमाल राशिद खान ने भी यहां अपनी मौजूदगी दर्ज कराई और न्यूली वेडेड कपल को बधाई दी।