बर्थडे पर ऋतिक ने खुद को गिफ्ट की मर्सडीज बेंज, देखें तस्वीरें




अपने परिवार, बच्चों और नजदीकी दोस्तों के साथ शानदार तरीके से जन्मदिन मनाने वाले ऋतिक रोशन ने खुद को एक सफेद रंग की मर्सडीज बेंज S क्लास गिफ्ट की है। ऋतिक ने ये कार अपने जन्मदिन के अगले दिन रिसीव की।
ऋतिक से जुड़े हमारे कुछ करीबी सूत्रों ने कहा, 'ऋतिक ने अपने बर्थडे पर अपने बच्चों के साथ खूब मस्ती की थी। ऋतिक के दोनों बेटे पिछले कई दिनों से सुजैन के साथ रह रहे थे। ऐसे में ऋतिक उनसे नहीं मिल पा रहे थे। अब ऋतिक को मुस्कुराने का एक और मौका मिल गया है जिसका कारण है उनकी मर्सडीज बेंज।'
ऋतिक जब अपने जन्मदिन के अगले दिन सोकर उठे तो उन्होंने देखा कि उनके जुहू वाले बंगले की पार्किंग में मर्सडीज बेंज पार्क की गई थी। जब ऋतिक घर के बाहर आए तो वो ब्लैक टी-शर्ट और ब्राउन ट्राउजर पहने हुए थे। कार मिलने के बाद ऋतिक तुरंत जिम चले गए और उनका प्लान था कि वो उसी कार से फरहान अख्तर की बर्थडे पार्टी में जाएंगे।
बॉलीवुड एक्टर और डायरेक्टर फरहान अख्तर का 9 जनवरी को जन्मदिन होता है और उन्होंने लोनावाला स्थित अपने घर पर अपने नजदीकी लोगों के साथ ही इस बार जन्मदिन मनाया था।