सलमान खान और शाहरुख खान के बीच इन दिनों क्या चल रहा है, खुद इन दोनों के अलावा कोई नहीं बता सकता। बीते दिनों की इन दोनों स्टार्स की एक्टिविटीज देख कर ये लग रहा है कि दोनों के बीच पैच-अप हो गया है, लेकिन हाल ही में सलमान ने एक ऐसी हरकत कर दी, जिससे ये लगा कि कुछ भी हो जाए, ये दोनों दोस्त नहीं हो सकते।
हाल ही में सलमान और शाहरुख एक अवॉर्ड फंक्शन में शरीक होने गए थे। शाहरुख बैठे हुए थे और सलमान होस्टिंग कर रहे थे। उस समय सलमान ने खुद शाहरुख से उनका हाल-चाल पूछा था और जब शाहरुख स्टेज पर आए तो दोनों गले भी मिले थे, लेकिन कल जब शाहरुख अपनी फिल्म की शूटिंग करते हुए घायल हो गए तो इस पर सलमान ने बहुत ही भद्दा मजाक किया।
वैसे हम आपको ये भी बता दें कि शाहरुख खान को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। अब उनकी हालत ठीक बताई जा रही है। जब मीडिया ने सलमान से शाहरुख की चोट पर राय मांगी तो सलमान ये बोल उठे कि क्या शाहरुख को 'जय हो' की रिलीज के एक दिन पहले ही चोट लगनी थी। सिर्फ इतना ही नहीं, सलमान ने तो काफी कुछ बोला जो हम आपको इस पैकेज के जरिए बताने जा रहे हैं।
