तो आखिरकार ये बात साबित हो ही गई कि आखिर सलमान खान को दबंग क्यों कहा जाता है। सलमान की लेटेस्ट फिल्म 'जय हो' को रिलीज हुए अभी सिर्फ तीन दिन ही बीते हैं और फिल्म की ठंडी ओपनिंग की जिम्मेदारी सलमान खान ने खुद अपने सिर पर ले ली है। सलमान के भाई सोहेल खान द्वारा डायरेक्ट की गई इस फिल्म में कई न्यूकमर स्टार्स हैं तो कई भुला दिए गए सितारे भी हैं।
कुछ भी हो, फिल्म को चलाने का पूरा भार सलमान के कंधे पर था, लेकिन कमाई के मामले में 'जय हो' बॉक्स ऑफिस पर कोई छाप नहीं छोड़ पाई। हाल ही में एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में सलमान ने कहा, 'अगर भगवान ने चाहा तो फिल्म सोमवार से चलना शुरू हो जाएगी। अगर ऐसा नहीं होता है तो इसकी पूरी जिम्मेदारी मेरी है। ये मेरी फॉल्ट है कि मैं अपने फैन्स को सिनेमाघरों तक नहीं ला पाया।'
साथ ही सलमान ने खुद भी स्वीकार किया है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नहीं चली है। बकौल सलमान, 'मेरी पिछली फिल्मों के हिसाब से कलेक्शन थोड़ा कम है।'
