‘गुंडे’ के म्यूजिक लांच पर प्रिंयका की मस्ती




मुंबई : फिल्म ‘गुंडे’ के हीरो रणवीर सिंह, अर्जुन कपूर और हीरोइन प्रिंयका चोपड़ा ने मेगलवार को म्यूजिक लांच किया। इस फिल्म में रणवीर सिंह फिल्म ‘गुंडे’ के आलावा कथित प्रेम संबंधों को लेकर भी चर्चा में हैं।
इस लांच पर प्रिंयका चोपड़ा प्रिंटिड सिल्क जंपसूट पहनकर आईं। जिसमें वह काफी खूबसूरत लग रही थी। इस फिल्म को लेकर रणवीर सिंह और अर्जुन कपूर काफी उत्साहित है और इस फिल्म उन्हें काफी उम्मीदें रखी है।
सुनने में आया है कि इस फिल्म की शूटिंग को समय रणवीर को इन्फेक्शन और तेज बुखार हो गया था।लेकिन इस हालत में भी उन्होंने अपनी शूटिंग को पूरा किया।