मुंबई: बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने लोहड़ी के त्यौहार को बड़े जोश के साथ मनाया। वैसे तो यह त्यौहार आमतौर पर पंजाब में मनाया जाता है। लेकिन मुंबई में पंजाबी कल्चर हेरिटेज बोर्ड की तरफ से इस त्यौहार को पिछले पांच साल से धूम धाम से मनाया जा रहा हैं। इस त्यौहार में पूजा होती है, गीत गए जाते हैं और खुशियो के साथ इसे मनाया जाता हैं।
इस त्यौहार में बी टाउन के एक्टर्स राकेश रोशन, जीतेन्द्र इस फेस्टिवल का आनंद लेते हुए दिखाए दिए ‘जिन्होंने सभी को नये साल और इस त्यौहार की सब को बधाई दी।
