
मुंबई: बॉलीवुड की बार्बी गर्ल कैटरीना कैफ की दो फिल्में इस वर्ष बॉक्स ऑफिस पर टकरा सकती है।
सलमान खान को लेकर ‘एक था टाइगर’ बना चुके कबीर खान अब सैफ अली खान और कैटरीना कैफ को लेकर ‘फैंटम’ बना रहे है। पहले यह फिल्म इस वर्ष 15 अगस्त को प्रदर्शित होनी थी अब चर्चा है कि यह फिल्म अब यह फिल्म 02 अक्तूबर को प्रदर्शित होगी।
02 अक्तूबर को हीं कैटरीना कैफ की एक और फिल्म ‘बैंगबैंग’ प्रदर्शित हो सकती है। माना जा रहा है कि बैग बैग हॉलीवुड फिल्म ‘नाइट एंड डे’ पर आधारित है। नाइट एंड डे में टॉम क्रुज और कैमरन डियाज ने मुख्य भूमिकायें निभायी थी। सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी बैंगबैग में कैटरीना कैफ के अपोजिट ऋतिक रौशन है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि फैंटम या बैंगबैंग मे से दर्शक किसे बॉक्स ऑफिस का सरताज बनाते है।