MOVIE REVIEW: 'डेढ़ इश्किया'







विशाल भारद्वाज की फिल्म 'इश्किया' के सीक्वल 'डेढ़ इश्किया' के चर्चित होने के पीछे एक नहीं, बल्कि कई कारण हैं। एक तो इस फिल्म से 'धक-धक गर्ल' माधुरी दीक्षित कमबैक कर रही हैं। साथ ही, फिल्म की पूरी स्टार कास्ट बेहद टैलेंटेड है। फिल्म के प्रोमोज को भी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था।
क्या फिल्म उम्मीदों पर खरी उतरेगी?
जी हां। ये फिल्म आपको प्रभावित करेगी और इसका क्रेडिट जाता है फिल्म के डायरेक्टर अभिषेक चौबे को। 'डेढ़ इश्किया' इस साल की सबसे सफल फिल्मों में भी शामिल हो सकती है, क्योंकि इसमें लूप होल कम हैं। फिल्म की कहानी बेहतरीन है, एक्टर्स ने शानदार परफॉर्मेंस दी है, स्क्रीनप्ले सराहनीय है, डायलॉग रोचक हैं और फिल्म के बीच-बीच में जो ट्विस्ट आते हैं, वो आपको हैरत में डाल देंगे।
क्या है स्टोरी?
इस फिल्म की कहानी एक अधेड़ उम्र की बेगम पारा (माधुरी दीक्षित) के इर्द-गिर्द घूमती है जो अपने शहर महमूदाबाद में एक कवि-सम्मेलन का आयोजन करवाती हैं। वो घोषणा करती हैं कि वो इस सम्मेलन के विजेता से शादी करेंगी। इसका कारण उनके पति की आखिरी इच्छा थी। बेगम पारा के पति मरते हुए उनसे कह गए थे कि किसी शायर से ही दूसरी शादी करना।
खालू जान (नसीरुद्दीन शाह) इस आयोजन में खुद को चांदपुर के नवाब के रूप में प्रस्तुत करते हुए शामिल होते हैं और विधवा बेगम को इंप्रेस करने में कामयाब भी हो जाते हैं। ट्विस्ट वहां पर आता है जब बब्बन (अरशद वारसी) की एंट्री होती है। वहां से सारी चीजें बदलने लगती हैं।
क्या 'इश्किया' से बेहतर है 'डेढ़ इश्किया'?
अगर 'इश्किया' देहाती थी, तो 'डेढ़ इश्किया' रॉयल फिल्म है। जिस तरह इसके प्रीक्वल में नसीरुद्दीन शाह और अरशद वारसी ने बेहतरीन एक्टिंग की थी, कुछ ऐसा ही आपको इस फिल्म में भी देखने को मिलेगा। वैसे, अगर एक लाइन में कहें तो 'डेढ़ इश्किया' पिछली फिल्म 'इश्किया' से बेहतर है।
एक्टिंग परफॉर्मेंस कैसी है?
'डेढ़ इश्किया' पूरी तरह शानदार एक्टिंग से लोड है। माधुरी ने एक बार फिर से ये साबित कर दिया है कि वो आज भी एक्टिंग के मामले में बॉलीवुड की क्वीन हैं। अगर आज-कल की नई एक्ट्रेस माधुरी से आगे निकलना चाहती हैं तो उन्हें अभी से कमर कस लेनी चाहिए। ऐसा लग रहा है कि माधुरी इस बार समीक्षकों को प्रभावित करने के साथ-साथ बॉक्स ऑफिस पर भी धमाल मचाने की पूरी तैयारी कर चुकी हैं।
हम कह सकते हैं कि दूसरी पारी में माधुरी एक धमाके के साथ लौटी हैं। नसीरुद्दीन शाह और अरशद वारसी, दोनों ही बेहतरीन एक्टिंग करते हैं और अपनी पिछली फिल्मों में भी उन्होंने अच्छा काम किया, लेकिन इस फिल्म में उनकी एक्टिंग उन्हें एक अलग ही श्रेणी में लाकर खड़ा कर देगी।
एक और शख्स जिसका उल्लेख किया जाना बहुत ही जरूरी है, वो हैं विजय राज। इस बात में तो कोई शक नहीं है कि वो बेहतरीन अभिनेता हैं। इस फिल्म में बड़े स्टार्स के बीच भी उन्होंने अपनी जगह कायम रखी और उनकी एक्टिंग भी दर्शकों को याद रहेगी।