जॉन को मुंहतोड़ जवाब देने को तैयार बिपाशा





संबंधित ख़बरें
>जब इन हीरो ने की प्रेगनेंट लड़की से शादी
>अच्छा ये 6 शादियां भी इसी साल होंगी
>ओह! प्रेगनेंट थी जॉन अब्राहम की होने वाली बीवी
>जानिए, जॉन की कमसिन बीवी प्रिया की 5 बातें
>ये हैं बॉलीवुड की 5 चौंकाने वाली शादियां
बिपाशा बसु और हरमन बावेजा फिल्म 'ढिशक्याऊं' की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। इसके बाद वे शादी कर लेंगे। ढिशक्याऊं की रिलीज इसी साल अगस्त में होनी है।
शिल्पा शेट्टी कुंद्रा और उनके पति राज कुंद्रा के बैनर की इस फिल्म की रिलीज के बाद बिप्स ने तय कर लिया है कि वे घर बसा लेंगी।
पैंतीसवां बर्थडे मना चुकीं बिपाशा के माता पिता ने उन पर जोर डाला है कि अब वे गृहस्थ जीवन के बारे में गंभीरपूर्वक सोचें।
इधर उनके एक्स बॉयफ्रेंड जॉन अब्राहम ने हाल ही में अपनी प्रेमिका प्रिया रुंचाल के साथ शादी कर ली, तो लोगों की नजर स्वाभाविक रूप से बिपाशा की ओर भी उठ गई।
हाल ही में बिपाशा के माता पिता ममता और डी.के.बसु ने हरमन बावेजा के माता पिता हैरी बावेजा और पम्मी बावेजा के साथ मुलाकात की है। बिप्स के करीबी जनों का भी कहना है कि वे हरमन के साथ अपने रिश्ते को लेकर काफी गंभीर हैं।