भारतीय फिल्म ‘‘कोर्ट’’ ने जीता सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार




सिंगापुर: भारतीय फिल्म निर्माता चैतन्य तम्हाने ने अपनी फिल्म ‘कोर्ट’ के लिए सिंगापुर सिल्वर स्क्रीन अवार्डस पुरस्कार समारोह में सर्वश्रेष्ठ फिल्म और सर्वश्रेष्ठ निदेशक का पुरस्कार हासिल किया है. यह फिल्म देश की न्यायिक प्रक्रिया के इर्दगिर्द घूमती है.

यहां बीती रात 25वें सिंगापुर सिल्वर स्क्रीन अवार्डस में दिए गए पुरस्कार के प्रशस्ति पत्र में लिखा है, ‘‘ शानदार उपलब्धि.’’ फिल्म की तारीफ में कहा गया है कि यह अपनी सरलता, गरिमा और स्वाभाविकता से सजी है. इस फिल्म का हर पहलू शानदार है.


कहानी के मानवीय पहलू से लेकर इसका स्क्रीनप्ले, इसकी मौलिकता और कुशल निर्देशन गजब का है. फिल्म की कहानी जाति से बाहर किए गए एक दलित लोक गायक के मामले की सुनवाई पर आधारित है और जैसे जैसे कहानी आगे बढ़ती है यह समाज के शक्तिशाली ढांचे और अदालत के पूर्वाग्रह की परतों को खोलती जाती है.

लोक गायक पर एक भड़काउ गीत के जरिए नालियों की साफ सफाई करने वाले एक व्यक्ति को आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज होता है.
-एजेंसी