श्वेता बासु प्रसाद को हैदराबाद के एक होटल से सेक्स रैकेट के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। कईयों ने इसे बॉलीवुड की सच्चाई करार दिया और एक मीडिया संस्थान ने तो बकायदे श्वेता का कूबूलनामा भी छाप दिया कि पैसों की तंगी चलते वो ऐसा कर रही हैं। श्वेता ने मीडिया को लिखे एक खुले खत में इन बातों पर नाराजगी जाहिर की।
इसका खंडन करते हुए उन्होंने बताया, “मुझे नहीं मालूम कि कब उन्होनें मुझे ये कहते सुना। मैं भी एक मीडिया स्टूडेंट हूं और ये कॉमन सेंस है कि जब किसी व्यकित को हिरासत में ले लिया जाता है तो उसे किसी से बात करने की इजाज़त नहीं होती। मेरे नाम से छापी गई ये खबर सरासर झूठ थी।”
श्वेता ने मीडिया से नाराज़गी जाहिर करते हुए कहा, “जहां किसी खबर में ‘सेक्स’ शब्द का प्रयोग हो जाता है हम लोग उत्तेजित हो जाते हैं और फिर ये सोचे बिना की खबर में कितनी सच्चाई है हम बस खबर को चला देते हैं।”
श्वेता ने बताया कि जिस होटल में पुलिस ने छापा मारा था वो उस होटल में किसी आयोजन के लिए आई थी और झूठी खबर पर उन्हें हिरासत में लिया गया, बाद में वो कोर्ट से बाइज्जत बरी भी हुई।