मुंबई. हाल ही में दो बॉलीवुड एक्ट्रेसेस ने अपनी शादी को लेकर
सुर्खियां बटोरीं। यहां हम बात कर रहे हैं प्रिटी जिंटा और उर्मिला
मातोंडकर की। खास बात यह है कि जहां प्रिटी ने 41 साल की उम्र में शादी की।
वहीं, उर्मिला ने भी उम्र के 42 साल पूरे होने के बाद घर बसाया। वैसे,
बॉलीवुड में ऐसी कई और एक्ट्रेसेस भी हैं, जो 35 और 40 पार हो चुकी हैं।
लेकिन शादी अभी तक नहीं की है।
सुष्मिता सेन
भारत के लिए मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने वाली पहली मॉडल रही हैं।
इनका नाम पाकिस्तानी क्रिकेटर वसीम अकरम से लेकर बिजनेसमैन अनिल अंबानी तक
कई लोगों से जुड़ चुका है।
बिपाशा बासु
बिपाशा बासु और जॉन अब्राहम के अफेयर की खबरें मीडिया में खूब सुर्खियां
बटोर चुकी हैं। इसके बाद उनका रिश्ता टूटा और हरमन बाबेजा से नाम जुड़ा।
फिलहाल, वे करण सिंह ग्रोवर को डेट कर रही हैं। ताजा गॉसिप्स की मानें तो
37 साल की हो चुकीं बिपाशा के इस साल शादी की प्लानिंग कर रही हैं।
कभी साउथ इंडियन एक्टर नागार्जुन से अफेयर को लेकर चर्चाओं में रहीं
तब्बू 45 साल की हो चुकी हैं, लेकिन उनकी शादी की खबर अभी भी नहीं आई है।
90 के दशक में फिल्म 'बागी: अ रिबेल फॉर लव' से बॉलीवुड में एंट्री
लेने वाली नंदिता मोरारजी उर्फ़ नगमा 41 साल की हो चुकी हैं। बॉलीवुड के
साथ-साथ तमिल, तेलुगु और भोजपुरी सिनेमा में भी वे अपनी पहचान बना चुकी
हैं। पूर्व क्रिकेटर सौरव गांगुली के साथ उनकी लव स्टोरी मीडिया में खूब
छाई रही। इसके अलावा कथित तौर पर भोजपुरी एक्टर रवि किशन के साथ भी उनका
नाम जुड़ चुका है। लेकिन नगमा ने शादी अभी तक नहीं की है।
अमीषा पटेल ने साल 2000 में आई फिल्म 'कहो न प्यार है' से बॉलीवुड में
एंट्री ली। इसके बाद 'ग़दर: एक प्रेम कथा' और 'रेस -2' जैसी कुछ सक्सेसफुल
फिल्मों में भी काम किया। फिल्मकार विक्रम भट्ट के साथ उनके अफेयर की खबर
मीडिया में खूब छाई रही। 40 साल की होने जा रहीं अमीषा कथिततौर पर अपने
बिजनेस पार्टनर कुणाल गूमर को डेट कर रही हैं।
बॉलीवुड एक्ट्रेस और आईपीएल टीम राजस्थान रॉयल्स की मालकिन शिल्पा
शेट्टी ने साल 2009 में 34 साल की उम्र में शादी की थी। लेकिन उनकी बहन
शमिता भी 37 साल की होने की बावजूद भी अनमैरिड हैं। साल 2009 में
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर शेन वार्न के साथ उनके इंटिमेट होने की ख़बरें आई
थीं।
कॉन्ट्रोवर्सी क्वीन के नाम से फेमस राखी सावंत 37 साल की हो चुकी
हैं। वे टीवी पर स्वंयवर भी रचा चुकी हैं, लेकिन घर अब तक नहीं बसाया है।
खुद के वर्जिन होने का दावा करने वाली राखी 'बिग बॉस' के पहले सीजन के
दौरान कंटेस्टेंट अमित साध के साथ अफेयर को लेकर चर्चित रह चुकी हैं।
बॉलीवुड की वेटरन एक्ट्रेस मुनमुन सेन की बड़ी बेटी राइमा सेन भी अब तक
शादी की दहलीज तक नहीं पहुंच सकी हैं। 36 साल की यह एक्ट्रेस बॉलीवुड,
बंगाली के साथ-साथ इंग्लिश और मलयालम सिनेमा में भी अपना लक आजमा चुकी है।
बॉलीवुड की वेटरन एक्ट्रेस तनुजा की बड़ी बेटी और एक्ट्रेस काजोल ने 25
साल की उम्र में शादी कर गृहस्थी संभाल ली थी, लेकिन उनकी छोटी बेटी तनिषा
35 साल की होने के बाद भी अनमैरिड हैं। फिल्मों असफल पारी खेलने के बाद
उन्होंने 'बिग बॉस-7' के जरिए टीवी की दुनिया में एंट्री ली और शो के
कंटेस्टेंट अरमान कोहली के साथ अफेयर को लेकर चर्चा में रहीं। इससे पहले
उनके और अभिनेता उदय चोपड़ा के अफेयर की ख़बरों से भी मीडिया गर्म हो चुका
है। ताजा गॉसिप्स की मानें तो इन दिनों वे 'बालिका बधू' फेम सिद्धार्थ
शुक्ला को डेट कर रही हैं।
Source: http://bollywood.bhaskar.com/news-bf2/ENT-BOL-unmarried-actresses-of-bollywood-5266272-PHO.html