WATCH: ‘रोम रोम रोमांटिक’ गाना रिलीज़, सनी का हॉट कार वॉश




नई दिल्ली (29 दिसंबर) :सनी लियोनी की अपकमिंग फिल्म ‘मस्तीज़ादे’ का ढाई मिनट का ट्रेलर कुछ दिन पहले रिलीज़ हुआ था और उसे ऑफिशियल साइट पर अब तक 74 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं। अब इसी फिल्म का हॉट गाना ‘रोम रोम रोमांटिक’ रिलीज़ किया गया है।

फिल्म में सनी लियोनी ‘लैला’ और ‘लिली’ के डबल रोल में हैं। दोनों किरदारों में ही सनी ने बोल्ड कपड़े पहनने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। ‘रोम रोम रोमांटिक’ गाने में भी सनी को बिकिनी में कार वॉश करने समेत बोल्ड अदाएं दिखाते देखा जा सकता है।

मिलाप जावेरी के निर्देशन में बनी मस्तीज़ादे 29 जनवरी को रिलीज़ हो रही है। फिल्म में मेल लीड तुषार कपूर और वीर दास निभा रहे हैं। वहीं रितेश देशमुख फिल्म मे लवगुरु का रोल निभाते नज़र आएंगे।

देखिए ‘रोम रोम रोमांटिक’ गाना