मुंबई. नसीरूद्दीन शाह और माधुरी दीक्षित की फिल्म 'डेढ़ इश्किया' बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद के मुताबिक कलेक्शन नहीं कर पाई। फिल्म ने पहले दो दिनों में 7 सात करोड़ रुपए कमाए हैं। ओपनिंग डे पर फिल्म केवल 3 करोड़ रुपए ही कमा पाई थी। हालांकि, शनिवार को फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में थोड़ा सुधार देखा गया और शनिवार को फिल्म ने 4 करोड़ का बिजनेस किया। अरशद वारसी और हुमा कुरैशी जैसे कलाकारों से सजी फिल्म को समीक्षकों ने खूब सहारा लेकिन यह बॉक्स ऑफिस पर वैसा कमाल नहीं कर सकी। कम चर्चा बटोरने वाली फिल्म 'यारियां' ने ओपनिंग डे पर 5.75 करोड़ रुपए का बिजनेस किया। यारियां शनिवार के 5 करोड़ के क्लेक्शन को मिलाकर पहले दो दिनों में कुल 10.75 करोड़ का बिजनेस कर चुकी है।
'डेढ़ इश्किया' से माधुरी दीक्षित कमबैक कर रही हैं। हालांकि बीते कुछ समय में उन्होंने एकाध फिल्मों में गेस्ट एपीयरंस जरूर दी है। फिल्म के दृश्यों और संवादों को लोगों ने जरूर सराहा है, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में फिल्म अभी तक सफल नहीं कही जा सकती।
साल 2014 की पहली सीक्वल फिल्म 'डेढ़ इश्किया' को इस साल की पहली चर्चित थी। अभिषेक चौबे के निर्देशन में बनी यह फिल्म 'इश्किया' का सीक्वल है।
