ऐश्‍वर्या राय से दूर क्यों रहना चाहते हैं आमिर खान?




कुछ समय पहले आई खबरों के अनुसार करण जौहर अब एक नई फिल्म की तैयारी कर रहे हैं और इसमें वह आमिर खान और ऐश्वर्या राय को कास्ट करना चाहते हैं। लेकिन अब सुनने में आ रहा है कि आमिर ने इस फिल्म में काम करने से इंकार कर दिया है।​

​​​सूत्रों की माने तो कुछ महीनों पहले आमिर खान और करण जौहर ने इसी सिलसिले में कुछ मीटिंग भी की। कहा जा रहा था कि आमिर खान करण की इस फिल्म में काम करने के लिए राजी हो गए हैं।​
कुछ समय से यह मामला ठंडा सा पड़ा था और इसके बाद कुछ समय पहले करण जौहर आमिर से मिलने उनके ऑफिस भी गए थे। लेकिन तब भी कोई हल नहीं निकल सका। अब कहा जा रहा है कि फिल्म फ़िलहाल ठन्डे बस्ते में चली गई है।​

​​कहा जा रहा है कि करण आमिर को इस किरदार में ऐश्वर्या राय के साथ कास्ट करना चाहते थे और दोनों को ध्यान में रखते हुए ही फिल्म की स्क्रिप्ट पर भी काम ​चलता आ रहा था। लेकिन अब योजना के अनुसार कुछ हो नहीं पा रहा है।"​

​​वहीं इस बारे में अच्छी जानकारी रखने वाले सूत्र का कहना है कि करण जौहर और आमिर खान के वक्ता ने इसके सवाल पर कोई जवाब नहीं दिया है।